Uber Success Story in Hindi

teleteach

Uber Success Story in Hindi

Uber Success Story in Hindi

Uber Success Story in Hindi


एक बार धोखा खाया ओर आज है करोड़ो की कंपनी Uber

Hye Dosto आज हम बात कर रहे है Global ट्रांसपॉर्ट कंपनी Uber के बारे में जो आज के समय मे 600+ शहरों में लोगो को Taxi के सुविधा प्रदान कर रही है और आपको ये जानकर बहुत खुशी होगी कि Uber आज हेलीकॉप्टर ओर सेल्फ Drive कार की भी सुविधाएँ देती है और दोस्तो आपको ये जानकर हैरानी होगी कि इसे दो दोस्तों जिनका नाम Garrett Camp और Travis Kalanick ने शुरू किया था। तो दोस्तों इनकी success स्टोरी को हम शुरू से जानते है।

 

तो दोस्तों कहानी की शुरुआत होती है आज से करीब 9+ साल पहले जब Garrett Camp ने party के दौरान private टैक्सी बुक करने के लिए अपने दोस्तों के सर्च करीब 800 $ ख़र्च किए थे तभी उस सफर के दौरान Garrett Camp को idea आया और वही आइडिया आज Uber में तबदील होने वाला था।

 

फिर कुछ समय बाद Garrett Camp और Travis Kalanick ने मिल कर मई 2010 में Ubercabs का version लॉन्च किया और इस कंपनी के पहले एम्प्लॉय का नाम Ryan Graves था जो की बाद में कंपनी के CEO बने।

 

Micromax Co-Founder Rahul Sharma Success story in Hindi

King Of Bollywood Shahrukh Khan Success Story in Hindi

 

Microsoft Co-Founder Bill Gates Success Story in Hindi

 

साल 2011 में Uber ने अपनी Uber की Application लॉन्च की जिससे शुरुआती समय मे ब्लैक premium कार ही बुक होते थी पर ये सर्विस ज्यादा popular नही हो सकी और कुछ टाइम बाद 2011 में Uber का नाम Ubercabs था तो taxi ऑपरेटर्स की शिकायत के बाद Uber को अपने नाम से Cabs शब्द हटाना पड़ा।

 

और फिर एक साल काम करने के बाद Uber ने अपनी एक नई Service Uber X लॉन्च की जिसके अंतर्गत Driver कंपनी में अपनी गाड़ी को लगा सकते है अगर उनकी गाड़ी के पेपर पूरे हो तो ओर कंपनी के साथ मिल कर पैसा कमा सकते है। इस सर्विस को लाने के बाद कंपनी बहुत तेज़ी से Grow करने लगी।

 

 

इसके बाद August 2014 में Uber ने एक नई Service लॉन्च की Uber Pool जिसके तहत अगर Uber Application एक सवारी को दूसरी सवारी से जोड़ती है अगर दोनों एक ही रूट पर जा रहे है तो दोनों को एक ही Taxi में बैठा दिया जाता है और साथ ही किराये भी दोनों यात्रियों के बीच मे बट जाता है। Uber कंपनी की ये service बहुत सफल हुई।।

 

Flipkart Co-Founder Sachin Bansal and Binny Bansal Success Story in Hindi

 

 

Alibaba Group Co-Founder Jack Ma success story in Hindi

 

Elon Musk Success Story In Hindi

 

March 2015 में Uber ने अपनी एक नई service सिंगापुर में लॉन्च की जिसके तहत लग्ज़री Cars को भी Uber से बुक किया जा सकता था और लग्ज़री राइड का मजा लिया जा सकता था और फिर इसी साल Kalanick ने सेल्फ Driving कार लाने का आइडिया दिया और फिर 14 september,2016 को Uber ने अपना Self Driving Car Service लॉन्च किया और आज उबर कंपनी करीब 83+ Countries और 600+ Cities में Taxi की सुविधा प्रदान कर रही है।

 

तो दोस्तों अपने देखा कि किस तरह दो दोस्तों ने मिल एक आइडिया को हकीक़त में बदल कर एक इतिहास रच दिया।

 

More Quotes:-

 

Alberta Einstein Quotes

 

Mark Zuckerberg Quotes

 

Shahruk Khan Quotes

 

 

Jack Ma Quotes  

 

उम्मीद है Uber Transport कंपनी की Success स्टोरी अच्छी लगी होगी अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी हो तो please अपने दोस्तों के साथ ज़रूर share करे ताकि इस intresting स्टोरी को सभी जान सके और उनको भी इससे मोटिवेशन मिल सके।

 

(यह Article मेरी इंटरनेट की रिसर्च पर आधारित है, यह 100% ठीक हो उसकी मैं गारंटी नहीं ले सकता।)

 

अपना बहुमूल्य समय देने के लिए आपका बहुत-बहुत

 

धन्यवाद

 

Bill Gates Success Story in Hindi

Girlfriend ने दिया एक बेहतर आईडिया और आज है करोडो की कंपनी

Steve Jobs Biography in Hindi

Elon Musk Biography in Hindi

Jack Ma Biography in Hindi

Leave a Comment