Sachin Bansal Biography in Hindi

teleteach

Updated on:

Sachin Bansal Biography in Hindi – एक छोटे से घर से आज करोड़ो तक का सफर

 

Flipkart Success Story in Hindi 

Sachin Bansal Biography in Hindi

 

Hye Dosto आज हम बात करने वाले है Flipkart.com के बारे में जोकि एक online shopping वेबसाइट है जोकि इंडिया की सबसे बड़ी E-Commerce website है इसे दो दोस्तों ने मिल कर शुरू किया था जिनका नाम Sachin Bansal और Binney Bansal है और इनका मकसद लोगो को online shopping के साथ-साथ घर बैठे अच्छी सुविधा देना था और जोकि Flipkart आज भी लोगो को सुविधाएं घर बैठे दे रही है। Flipkart company का ये सफर बड़ा ही कठिनाइयों वाला था चलो इनकी इस success story को हम शरू से जानते है।

 

 

तो दोस्तों कहानी की शुरुआत होती है Sachin Bansal का जन्म Chandigarh में हुआ था और Sachin Bansal के पिता जी एक Businessman है और उनके माता जी एक House Wife है और Sachin Bansal ने अपनी Graduation की पढ़ाई Delhi IIT से Computer Science फ़ील्ड में कई थी और  Binney Bansal भी Chandigarh से ही है और Binney Bansal ने भी IIT Delhi से पढ़ाई की थी।

 

  • Uber Co-Founder Travis Kalanick and  Garrett Camp Success Story in Hindi
  • Facebook Co-Founder Mark Zuckerberg Success Story in Hindi
  • Microsoft Co-Founder Bill Gates Success Story in Hindi

 

 

 

 

IIT से Graduation होने के बाद दोनों को Amazon.com (World की सबसे बड़ी Online Shopping कंपनी) में जॉब किया। Amazon में काम करते हुए थोड़े ही दिन हुऐ थे कि Sachin Bansal को अपनी E-Commerce कंपनी खोलने का आइडिया आया और उन्होंने ये आइडिया Binney Bansal के साथ share किया Binney को भी ये आइडिया पसंद आया क्योंकि उस वक़्त तक India में Online Shopping की कंपनी की मार्किट बहुत कम थी और जो कंपनी इस फ़ील्ड में थी वो लोगो की मानसिकता से fail हो रही थी लोग ये सोचते थे कि बिना देखे कोई भी समान की पैसे पहले कैसे दे सकते है कहीं हमारे पास डूब गए तो हमारा कहा होगा और इसी का फायदा उठाते हुए।

 

 

 

 

फिर दोनों ने Amazon में से जॉब छोड़ दी और फिर 5 September,2007 में Sachin Bansal ओर Binney Bansal दोनो ने मिल कर Flipkart को शुरू किया और इसका office बैंगलोर सिटी में खोला गया और दोनो ने सोचा website तो बना ले पर बेचे क्या फिर इन्होंने इस पर Books को sell करना शुरू किया और इन्होंने लोगो को मानसिकता को Cash On Delivery लाकर दूर कर दिया और लोकल Area में सचीन ओर बिन्नी दोनो स्कूटी से डिलीवरी करते थे।

इसी तरह दोनो की मेहनत रंग लाई और Flipkart ने 40 Million की बिक्री कर दी इसके बाद investors ने Flipkart में Invest करना शुरू किया और फिर Flipkart ने 2014 में Myntra.Com को ख़रीद लिया और फिर धीरे-धीरे Flipkart पर सभी तरह की हमारी रोज़ाना की जरूरत की चीज़ो से लेकर सब कुछ sell किया जाने लगा उस दिन के बाद flipkart आसमान की उचाईयो को छू रहा है।

 

  • Alberta Einstein Quotes
  • Mark Zuckerberg Quotes
  • Mahatma Gandhi Ji Quotes

 

 

 

उम्मीद है आपको Flipkart के Co-Founder Sachin Bansal और Binney Bansal की Success Story अच्छी लगी हो तो प्लीज अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर ज़रूर करे ताकि सभी तक ये जानकरी पहुँच सकें। इस प्रकार के सहयोग मे आपका और आपके दोस्तों का Knowledge बढ़ेगा और हमारा सहयोग होगा | जिस से हम सभी मिलकर एसी ही परकर की मनोरंजन और ज्ञान वर्धक सक्सेस स्टोरी (Success Story) हम लगातार आपके इस ब्लॉग पर अपलोड करते रहे |

 

(यह Article मेरी इंटरनेट की रिसर्च पर आधारित है, यह 100% ठीक हो उसकी मैं गारंटी नहीं ले सकता।)

 

अपना बहुमूल्य समय देन के लिए आपका बहुत-बहुत

 

धन्यवाद

Steve Jobs Biography in Hindi

Elon Musk Biography in Hindi

Jack Ma Biography in Hindi

Leave a Comment