Ritesh Agarwal Success Story in Hindi

teleteach

Ritesh Agarwal Success Story in Hindi

Ritesh Agarwal Success Story in Hindi

Ritesh Agarwal Success Story in Hindi

OyoRooms Co-Founder Ritesh Agarwal Success Story in Hindi || Full Information in Hindi || Ritesh Agarwal Biography in Hindi – Success Story In Hindi

 

College Dropout ने बनाई करोड़ो की कंपनी OyoRooms

 

Hye Dosto तो आज हम बात करने वाले है India में किराये पर अच्छे Hotels में सस्ती कीमत पर कमरे प्रदान करने वाली कंपनी है OyoRooms पूरे इंडिया में 230 City में 8500 Hotels और करीबन 70000 Rooms तक services देती है  OyoRooms के बारे में जिसे  Ritesh Agarwal जोकि 24 साल के है जोकि इंडिया के Youngest Entrepreneur है जिन्होंने 21 साल जैसी कम उम्र में इतनी बड़ी कंपनी शुरू कर दी जिसके हम कल्पना भी नही कर सकते क्योंकि दोस्तों 21 साल की कम उम्र में तो Students को ये भी पता नही होता कि उन्हें करना क्या है पर उन्होंने ये मुकाम हासिल किया तो दोस्तों Ritesh Agarwal की सफलता की कहानी को शुरुआत से जानते है।

 

तो दोस्तों कहानी की शुरुआत होती है 16November,1993 उड़ीसा राज्य के छोटे से गांव बहुत गरीब परिवार में हुआ था उनके पिता Infratech Corporation के साथ काम करते थे और उनकी माँ House Wife है Ritesh की पढ़ाई उनके ज़िले के स्क्रेड हार्ट स्कूल से हुई थी और फिर आगे की पढ़ाई के लिए Ritesh ने दिल्ली में Indian School of Business and Finance में Addmission लिया और फिर उन्होंने भी लाइफ में कुछ बड़ा करने को सोचा पर उन्हें समझ नही आ रहा था क्या करे बचपन से ही Ritesh Bill Gates Mark Zuckerberg और Steve Jobs से काफी प्रेरित थे रितेश भी इन सब की तरह कुछ बड़ा करना चाहते थे।

 

Ritesh को घुमने काफी शौक था तो उन्होंने देखा कि कई बार उन्हें ज्यादा पैसे देने के बाद भी अच्छा Room नही मिलता था और कई बार कम पैसे देने के बाद भी अच्छा Room मिल जाता था Ritesh ने इसी परेशानी को देखते हुए उन्होंने इसी से related कुछ बड़ा करने की सोची।

 

  • Alibaba Group Co-Founder Jack Ma success story in Hindi 
  • Microsoft Co-Founder Bill Gates Success Story in Hindi
  • King Of Bollywood Shahrukh Khan Success Story in Hindi

 

Ritesh ने सोचा इंटरनेट का समय है क्यों ना Online Room Booking से related कुछ शुरू किया जाए और फिर रितेश ने इस पर बहुत रिसर्च की ओर फिर 2012 में उन्होंने Oreval Stays की शुरुआत की ये कंपनी online Travellers को कम कीमत पर थोड़े समय के लिए रूम देती थी और फिर कुछ समय बाद उनको Venture Nursery से 30Lacs की Funding मिली।

 

और फिर उन्होंने Thel Followship जोकि Paypal कंपनी के Co-Founder Peter Thel द्वारा आयोजित एक प्रतियोगिता है जिसमे Ritesh को 10वा स्थान प्राप्त हुआ और उन्हें 65Lacs की राशि मिली इससे उन्हें लग रहा था की शायद वे अपने Startup को अब और ऊपर ले जायेगे पर तभी अचानक उनकी कंपनी को किसी की नज़र लग गयी और Orevel Stays घाटे में चली गयी और फिर उन्हें इस कंपनी को बंद करना पड़ा।

 

और फिर उन्होंने अपनी गलतियों से सीखते ओर Hotels को सुविधाओ को बढ़ाते हुए 2013 में एक नए नाम और नई सोच के साथ OyoRooms को शुरू किया इस अब Oyo Rooms कमरों के साथ-साथ Coustmers को अच्छी से अच्छी सुविधाएं प्रदान करना था और Ritesh की इसी सोच की वजह से OyoRooms Market में कुछ बड़ा करने के लिए तैयार थी।

  • Jack Ma Quotes 
  • Chanakya Quotes
  • दो पत्थरों की कहानी – Motivational Story in Hindi

 

और फिर अपनी नई सोच और Best Business Modal की वजह से OyoRooms फेमस होने लगी और फिर 2014 में OyoRooms को 4Cr (करोड़) की funding मिली और फिर इसी तरह 2016 में जापान की कंपनी Softbank ने 7 अरब रुपए का इनवेस्ट किया और फिर उस दिन के बाद Oyo Rooms ज़मीन से आसमान की उचाईयो तक पहुँच गया और उस दिन के बाद Ritesh Agarwal ने कभी पीछे मुड़ के नही देखा तो दोस्तो अपने देखा कैसे एक 21 साल के लड़के ने इतनी बड़ी कंपनी शुरू की और आज Ritesh खा से खा पहुच गये

 

OyoRooms Co-Founder Ritesh Agarwal Success Story in Hindi || Full Information in Hindi || Ritesh Agarwal Biography in Hindi – Success Story In Hindi

 

 

उम्मीद है आपको Ritesh Agarwal  की Success स्टोरी अच्छी लगी होगी अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी हो तो please अपने दोस्तों के साथ ज़रूर share करे ताकि इस intresting स्टोरी को सभी जान सके और उनको भी इससे मोटिवेशन मिल सके।

(यह Article मेरी इंटरनेट की रिसर्च पर आधारित है, यह 100% ठीक हो उसकी मैं गारंटी नहीं ले सकता।)

अपना बहुमूल्य समय देने के लिए आपका बहुत-बहुत

 

धन्यवाद

 

Bill Gates Success Story in Hindi

Interesting Facts About Kuwait in Hindi

Girlfriend ने दिया एक बेहतर आईडिया और आज है करोडो की कंपनी

Interesting Facts about America in Hindi

Steve Jobs Biography in Hindi

Leave a Comment