गूगल के बार में कुछ रोचक बातें || Interesting Facts about Google in Hindi
Hye Dosto आज हम हम Google के बारे में इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स जानेगे जोकी आपको पता होने चाहिए दोस्तों इन्टरनेट की दुनियाँ में गूगल की एक अलग ही पहचान है। हर वह इंसान जो इन्टरनेट के बारे में जानता है वह गूगल के बारे में भी जानता है। गूगल आज के समय में हर एक इन्टरनेट यूजर के जिन्दगी का हिस्सा बन गया है। एक सामान्य इन्टरनेट यूजर गूगल में एक ही दिन में न जाने कितने बार सर्च करता है और जानकारी हासिल करता है ज्यादातर सभी इन्टरनेट यूजर गूगल का इस्तेमाल करते हैं Google American multinational technology company है जिसके कई सारे रोचक तथ्य है।
Google Interesting Facts in Hindi
तो दोस्तों Google के बारे में इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स जानते हँ वो भी हिंदी में चलिए शुरू करते हँ
- Google सबसे बड़ा सर्च इंजन हँ फिर भी ये सबसे साधारण सिंपल हँ इसका कारण यह हँ की Google की Founders को HTML(Hyper Text Markup Language) नही आती थी जोकी डिजाइनिंग के लिए बहुत जरुरी है
- “Google” नाम का स्पेलिंग गलती के वजह से पड़ा। गूगल के संस्थापक “Googol” नाम रखना चाहते थे लेकिन स्पेलिंग लिखने में हुई गलती के कारण “Googol” का “Google” हो गया|
- · गूगल का पहला नाम ” Backrub ” था जिसे बाद में बदल कर Google कर दिया गया।
- गूगल में हर मिनिट लगभग 2 मिलियन सर्च किये जाते हैं।
- 16 अगस्त 2013 को गूगल 5 मिनिट के लिए बंद हो गया था जिसके कारण पुरे इन्टरनेट का 40% इन्टरनेट ट्रफिक पर कमी आई थी।
- गूगल कर्मचारियों के 150 ft की दूरी पर खाने का सामान होता है।
- Google कंपनी में काम करने वाले लोगों में करीब लगभग 20% अनुभवी लोग ऐसे है जो कभी कॉलेज नहीं गये।
- Google कंपनी की लगभग 80% से अधिक कमाई विज्ञापनों (Advertisements) से होती है।
- Apple Company Co-Founder Steve Jobs success story in Hindi
- King Of Bollywood Shah Rukh Khan Success Story in Hindi
- Google Company CEO Sundar Pichai Success Story in Hindi
- Flipkart Co-Founder Sachin Bansal and Binny BansalSuccess Story in Hindi
- Google ने अपने Google Map के लिए अभी तक 85 लाख किलोमीटर के बराबर सड़क के फोटो खीच लिए है।
- गूगल कंपनी हर दिन लगभग 7 अरब रूपये से भी ज्यादा कमाती है यानि कि गूगल प्रत्येक सेकंड में लगभग 60,000 रूपये से ज्यादा कमाता हैं।
- Google कंपनी में जॉब के लिए हर हफ्ते लगभग 25,000 से भी अधिक लोग आवेदन करते है।
- Google के पास किसी भी भाषा को दूसरी भाषा में translate करने के लिए दुनिया का सबसे बड़ा नेटवर्क है।
- क्या आपको गूगल के संस्थापक का नाम पता है? उनका नाम है लैरी पेज और सर्जे ब्रिन।
- Google ने Gmail की शुरूआत 1अप्रैल 2004 को की थी।
- साल 2010 के बाद से Google कंपनी ने प्रति सप्ताह औसतन कम से कम एक कंपनी को ख़रीदा है।
- Google की शुरुआत में ही Google के फाउंडर Sergey Brin और Larry Page का अपना कुछ और व्यवसाय शुरू करने की सोच रहे थे, तब उन्होंने यह सर्च इंजन Yahoo बेचने की सोची थी लेकिन तब Yahoo ने इस सर्च इंजन को खरीदने के लिए मना कर दिया लेकिन कुछ समय बाद साल 2002 में याहू ने इसी Google को तीन बिलियन डॉलर में खरीदने की पेशकश की लेकिन तब Google ने yahoo की पेशकश को ठुकरा दिया और आज Google 400 बिलियन डॉलर की भारी भरकम कंपनी है।
- Alexa के मुताबिक गूगल वर्ल्ड की सबसे बड़ी वेबसाइट है।
- Alibaba Group Co-Founder Jack Ma success story in Hindi
- Microsoft Co-Founder Bill Gates Success Story in Hindi
- Interesting Facts about Facebook in Hindi
- Facebook Co-Founder Mark Zuckerberg Success Story in Hindi
गूगल के बार में कुछ रोचक बातें || Interesting Facts about Google in Hindi
अगर आपको हमारी जानकरी अच्छी लगे हो तो Please जरूर शेयर करे आपके 2 मिनट देने से ये जानकारी और सभी लोगो तक पहुंच जायगी
अपना बहुमूल्य समय देन के लिए आपका बहुत-बहुत
धन्यवाद