Girlfriend ने दिया एक बेहतर आईडिया और आज है करोडो की कंपनी
Instagram Success story in Hindi || Kevin Systrom Success Story in Hindi
Hye Dosto तो आज हम बात करने वाले है अपनी शानदार फ़ोटो और वीडियो शेयरिंग की वजह से famous application इंस्टाग्राम के बारे में जिसका use आप जानते ही होंगे क्योंकि आज के समय ने एक most popular Application है जिससे आप फोटोज ओर वीडियोस को आसनी से शेयर कर सकते है और दोस्तो ये application 7 सालो में इतना फेमस हो गया कि इससे बड़े-बड़े Celebrity जैसे- Justin Bieber और India की Shah Rukh khan बीबी use करते है ओर दोस्तो बता दु इसे दो दोस्तों ने एक प्रोजेक्ट पर काम करते हुए बनाया था तो दोस्तो इंस्टाग्राम की कहानी की शुरू से जानते है।
तो दोस्तो कहानी की शुरुआत होती है आज से 10 साल पहले जब दो दोस्त Kevin Systrom और Mike Krieger दोनो एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे उस प्रोजेक्ट को उन्होंने Burbn दिया जोकि एक फोटोग्राफी से जुड़ा एक एप्लीकेशन था पर इसमें ओर भी ज्यादा Features थे पर ये सफल नही हुआ और फिर इस application की कमियों को पहचाने हुई Kevin और Mike ने बाकी सभी options को side करते हुए सिर्फ फ़ोटो शेयरिंग पर अपना पूरा ध्यान लगाया।
- Alibaba Group Co-Founder Jack Ma success story in Hindi
- Microsoft Co-Founder Bill Gates Success Story in Hindi
- Shahrukh Khan Quotes
- Jack Ma Quotes
और फिर कड़ी मेहनत करने के बाद ओर कुछ पैसा इन्वेस्टर्स से लेने के बाद 16 July, 2010 को Instagram नाम से इस एप्लीकेशन को लॉन्च किया गया और इस पर पहली फ़ोटो बीबी तुरंत Upload की गई जोकि Kevin के Dog ओर उनकी girlfriend के पैर का था जिसमे इंस्टाग्राम के फ़िल्टर का इस्तेमाल किया गया था और एक बात बता दु फ़िल्टर का आईडिया इंस्टाग्राम में उनके Girlfriend ने ही दिया था जोकि इंस्टाग्राम की सफलता का main कारण हो सकता है।
और फिर 2010 में इसका ios application लॉन्च किया गया और फिर उसके 2 साल बाद इसका Andriod एप्पलीकेशन लॉन्च किया गया उस टाइम तक इंस्टाग्राम लोगो मे काफी फेमस हो चुका था और इसे पहले ही दिन में प्ले स्टोर से 1Million लोगो ने तुरंत download किया जोकि इंस्टाग्राम के लिए काफी बड़ी बात थी और फिर धीरे-धीरे इंस्टाग्राम काफी फेमस हो रहा था कि facebook से ये सब देखा नही जा रहा था और फिर 2012 में ही Mark Zuckerberg ने 1Billion में इंस्टाग्राम को buy कर लिया और फिर Kevin ओर Mike ने कभी भी पीछे मुड़ के नही देखा और मै बता दु आज के समय मे आज के समय मे 250+ Million से भी ज्यादा यूजर है इंस्टाग्राम लेर ओर इसके Valuation 35+ Billion Dollar है जोकि आज के समय मे बहुत ज्यादा है।
- Interesting Facts about Facebook in Hindi
- Interesting Facts about Google in Hindi
- Chanakya Quotes
- Bill Gates Quotes
उम्मीद है आपको Instagram के Co-Founder Kevin Systrom और Mike Krieger की Success स्टोरी अच्छी लगी होगी अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी हो तो please अपने दोस्तों के साथ ज़रूर share करे ताकि इस interesting स्टोरी को सभी जान सके और उनको भी इससे मोटिवेशन मिल सके।
Instagram Success story in Hindi || Kevin Systrom Success Story in Hindi
(यह Article मेरी इंटरनेट की रिसर्च पर आधारित है, यह 100% ठीक हो उसकी मैं गारंटी नहीं ले सकता।)
अपना बहुमूल्य समय देने के लिए आपका बहुत-बहुत
धन्यवाद