Elon Musk Biography in Hindi

teleteach

Updated on:

Elon Musk Success Story In Hindi || Elon Musk Biography in Hindi – Success Story In Hindi

Tesla Inc, X.com, SpaceX, SolarCity,  Neural ink Co-Founder Elon Musk Success Story in Hindi

 

Elon Musk Biography in Hindi

 

 

Hye Dosto आज हम बात करने वाले है दुनिया के सबसे टैलेंटिड लोगो मे से एक Elon Musk के बारे में जिन्हें उनके गजब के टैलेंट के लिए जाना जाता है वे Tesla Inc, Solarcity, Neuralink, X.com, SpaceX के Co-Founder भी है और उन्होंने इतने कम टाइम में बहुत बड़ा काम कर दिखया जो एक normal आदमी नही कर सकता और आज के समय मे Elon दुनिया के 21वे सबसे अमीर आदमी है। उनका सपना लोगो को ज़रूरतों को समझ कर उनको किसी तरह से पूरा करना और सुविधा प्रदान करना था और इसी talent की वजह से Elon ने आज पूरी दुनिया मे अपने इसी टैलेंट का लोहा मनवाया है। तो दोस्तों Elon Musk की कठिनाई भारी जिंदगी की शुरू से जानते है।

 

 

तो दोस्तों कहानी की शुरुआत होती है 28 June,1971 को Pretoria, South Africa में Elon Musk का जन्म हुआ और उनके पिता का नाम Errol Musk था और वे Engineer और Pilot थे और उनकी माँ का नाम Maye Musk था जोकि एक modal थी। Elon बचपन से ही पढ़ाई में काफी अच्छे थे और उनको computer में बचपन से ही काफी इंटरेस्ट होने लगा और फिर 12 साल की छोटी से उम्र में ही उन्होंने एक गेम बनाया और फिर उन्होंने उस गेम को 500$ में बेच दिया।

 

  • Facebook Co-Founder Mark Zuckerberg Success Story in Hindi
  • Micromax Co-Founder Rahul Sharma Success story in Hindi
  • Flipkart Co-Founder Sachin Bansal and Binney Bansal Success Story in Hindi

Elon के स्कूल में दोस्त नही थे इसलिए उनके हमेशा लड़ाई होते थी एक बारे तो Elon को इतनी चोट लगी कि उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती होना पड़ा। Elon ने 1992 में Physics में degree ली और आगे की पढ़ाई के लिए 1995 में वो कैलिफ़ोर्निया शिफ्ट हो गए और फिर research के दौरान उन्होंने आगे की पढ़ाई बीच मे ही छोड़ दी।

 

1995 में Elon ने अपने भाई के साथ मिल कर Zip2 नाम की एक software company शुरू की जिसे बाद में Elon ने 307 Million $ में Compaq को बेच दिया। फिर 1999 में Elon 10M $ से उन्होंने ExCom को शुरू किया जोकि एक financial service देती थी और बाद में ये कंपनी Confinity (PayPal इस कंपनी की एक सर्विस है) के साथ जुड़ गई बाद में PayPal को 1.5 Billion $ में eBay ने ख़रीद लिया और इस deal के बाद Elon Musk को 165 Million $ मिले और फिर उन्हें एक idea आया और उन्होंने 2002 में 100 Million $ के साथ SpaceX कंपनी के स्थापना की और ये company space launching vehicles बनाती है।

 

 

  • Uber Co-Founder Travis Kalanick and  Garrett Camp Success Story in Hindi
  • King Of Bollywood Shahrukh Khan Success Story in Hindi
  • Alibaba Group Co-Founder Jack Ma success story in Hindi

 

 

 

 

और ऐसे ही आगे बढ़ते हुए उन्होंने 2 लोगो के साथ मिलकर 2003 में Tesla Inc की स्थापना की जोकि Cars बनाती है और 2008 के बाद से Elon Musk Tesla कंपनी के CEO है और साथ ही 2006 में Elon ने Solar city नाम की कंपनी को Cousin के साथ मिल कर शुरू किया और 2013 में SolarCity USA की 2 नंबर की Solar Power System देने वाले दूसरी सबसे बड़ी कंपनी बनी और फिर आगे चल कर 2016 में Tesla Inc ने SolarCity को अपने साथ शामिल कर लिया और फिर आगे चल कर 2016 में वो Neural ink  कंपनी के Co-Founder बने और आज के समय मे Elon 2030 तक इंसान को मंगल ग्रह पर भेजने के तैयारी में लगे हुए है।

 

  • Jack Ma Quotes  
  • Chanakya Quotes
  • Bill Gates Quotes
  • Mahatma Gandhi Ji Quotes

 

 

Elon Musk Success Story In Hindi || Elon Musk Biography in Hindi – Success Story In Hindi

 

उम्मीद है आपको Elon Musk की Success Story अच्छी लगी हो तो प्लीज अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर ज़रूर करे ताकि सभी तक ये जानकरी पहुँच सकें।

 

(यह Article मेरी इंटरनेट की रिसर्च पर आधारित है, यह 100% ठीक हो उसकी मैं गारंटी नहीं ले सकता।)

 

अपना बहुमूल्य समय देन के लिए आपका बहुत-बहुत

 

धन्यवाद !

Jack Ma Biography in Hindi

2 thoughts on “Elon Musk Biography in Hindi”

Leave a Comment