Bill Gates Success Story in Hindi

teleteach

Bill Gates Success Story in Hindi

Bill Gates’s Success Story in Hindi

Bill Gates Success Story in Hindi

एक गरीब परिवार में जन्म लेने के बाद दुनिया का सबसे Reach आदमी बनने तक का सफर

 

Bill Gates Success Story in Hindi

 

Hye Dosto आज हम बात कर रहे है दुनिया के सबसे अमीर आदमी Bill Gates के बारे मे जोकि इस वक़्त हमारी पूरी दुनिया मे सबसे धनी व्यक्ति है और आज की समय मे इनकी सम्पत्ति around 95+ Billion डॉलर से भी ज्यादा है और दोस्तों अगर Bill की सम्पति की पूरी दुनिया मे बात जाए तो हर आदमी की account में 5000+ पैसे मिलेंगे तो आप सोच एक्ट ह की वो कितने rich है और  में आपको बता दू की Bill Gates शुरू से अमीर व्यक्ति नही थे उनका जन्म भी गरीब परिवार में हुआ था तो चलिए दोस्तों Bill Gates की क़ामयाबी के सफर को शुरू से जानते है।

तो दोस्तों कहानी की शुरुआत होते है 28 October,1955 में USA (United State Of America) में Bill Gates का जन्म हुआ था और Bill Gates के पिता जी एक वकील थे और उनके माता जी एक house wife थी और उनके family Bill को एक वकील बनाना चाहती थी पर Bill को तो Computer से प्यार था। Bill Gates की प्रारंभिक पढ़ाई Lakeside School से हुई वाह Bill को computer मिल ओर वही से Bill को computer के प्रति लगाव शुरू हो गया और Bill ने एक Tic Tac नामक गेम बनाया ये Bill का पहला Programe था।

Alibaba Group Co-Founder Jack Ma success story in Hindi

 

Micromax Co-Founder Rahul Sharma Success story in Hindi

 

King Of Bollywood Shahrukh Khan Success Story in Hindi

 

 

फिर कुछ टाइम बाद Bill Gates की मुलाकात अपने ही जैसे एक लड़के से हुई उनका नाम Paul Alen से हुई वे भी कंप्यूटर में बहुत ज्यादा रुचि रखते थे। फिर एक दिन ऐसा हुआ कि School वालो ने Bill ओर Paul दोनी को Computer lab में जाने से रोक लगा दी क्यों वे दोनों सारा दिन lab में ही गुजारते थे फिर बाद में उनको कुछ दिनों बाद lab में आने की अनुमति मिल गयी फिर 15 साल की age में Bill ने ओर Alen ने एक ओर प्रोग्राम बनाया जो कि City में ट्रैफिक पर नज़र रखता था।

 

Bill और Alen ने इस programe को 20000$ में बेच दिया और फिर Bill ने 1973 में Howard University में addmission लिया और फिर अपनी कंपनी शरू करने के जनून के कारण 1975 में बिना Graduation पूरा किए Bill ने College छोड़ दिया और यही वो पल था जिसने Bill की ज़िंदगी को बदल दिया।

 

Flipkart Co-Founder Sachin Bansal and Binny Bansal Success Story in Hindi

 

Uber Co-Founder Travis Kalanick and  Garrett Camp Success Story in Hindi

 

Facebook Co-Founder Mark Zuckerberg Success Story in Hindi

 

 

 

26 November,1976 को Bill Gates ने अपने Company Microsoft को एक as a software कंपनी register करवाया और फिर धीरे-धीरे Microsoft दुनिया की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर बनाने वाली कंपनी बन गयी और दोस्तों Bill का ये सपना था कि वो हर घर मे कंप्यूटर पहुचाए और अब ये सपना धीरे-धीरे पूरा हो रहा है।

 

Bill की कंपनी का सॉफ्टवेयर आप और हम अपने Computers और Mobiles में use करते आ जिन्हें Windows कहा जाता है।

More Quotes:-

 

Alberta Einstein Quotes

 

Mark Zuckerberg Quotes

 

Shahruk Khan Quotes

 

Jack Ma Quotes

 

 

 

उम्मीद है Bill Gates की Success स्टोरी अच्छी लगी होगी अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी हो तो please अपने दोस्तों के साथ ज़रूर share करे ताकि इस interesting स्टोरी को सभी जान सके और उनको भी इससे मोटिवेशन मिल सके।

 

(यह Article मेरी इंटरनेट की रिसर्च पर आधारित है, यह 100% ठीक हो उसकी मैं गारंटी नहीं ले सकता।)

 

अपना बहुमूल्य समय देने के लिए आपका बहुत-बहुत

 

धन्यवाद

 

Girlfriend ने दिया एक बेहतर आईडिया और आज है करोडो की कंपनी

Steve Jobs Biography in Hindi

Elon Musk Biography in Hindi

Jack Ma Biography in Hindi

Sachin Bansal Biography in Hindi

 

Leave a Comment